सरायपाली

डुमरपाली स्कूल के सहायक शिक्षक पर ऑनलाइन मार्केटिंग का आरोप, शिक्षा विभाग की कार्यवाही शून्य

महासमुंद/सरायपाली। शासकीय प्राथमिक शाला डुमरपाली में पदस्थ सहायक शिक्षक जितेंद्र साहू पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत के अनुसार, राज्य शासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए वे “ASR” नामक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी से जुड़कर उसका प्रचार-प्रसार एवं कार्य कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता भूषण कुमार साहू ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी, सरायपाली को दिए आवेदन में कहा है कि उक्त शिक्षक का ऑनलाइन मार्केटिंग कार्य संबंधित वीडियो और स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध हैं। इसके बावजूद अब तक विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और अधिकारी मामले को दबाने में जुटे हुए हैं। इससे विभाग की कार्यप्रणाली और गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर शिक्षक जितेंद्र साहू के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और कार्यवाही की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाए।

Back to top button