बसना

बसना: राज दीपक ने नीट परीक्षा में 591 अंक हासिल कर बसना और मानिकपुरी समाज का मान बढ़ाया

महासमुंद/बसना।  नीट की परीक्षा में महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के वार्ड क्र. 06 के पूर्व पार्षद निर्मल वीणा दास के सुपुत्र राज दीपक दास ने उत्तीर्ण होकर बसना का नाम रोशन किया है। राज दीपक की इस सफलता से परिवार एवं बसना अंचल में खुशी की लहर है। स्वजनों ने मिठाई खिला कर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

आपको बतादे नीट 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों सहित बसना अंचल का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता से परिवार सहित मानिकपुरी समाज का मान बढ़ाया है परीक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय राज दीपक ने अपने पिता निर्मल दास व माता वीणा दास को दी है। राज दीपक ने 720 में 591 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 34131 रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है।

राज दीपक ने बताया बचपन से ही मम्मी पापा ने मुझे डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित किया और सदैव मेरे साथ खड़े रहे। इसी प्रेरणा से डॉक्टर बनने का जुनून पैदा हुआ। अपने भीतर आत्मविश्वास बनाए रखते हुए अपनी क्षमता पर भरोसा रखा और सही रणनीति से पूरी शिद्दत से कड़ी मेहनत की।

Back to top button