सरायपाली पुलिस की कार्रवाई, 7 लीटर महुआ शराब जब्त युवक गिरफ्तार

सरायपाली (महासमुंद)। थाना सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम बैतारी NH मेन रोड बैतारी चौक के पास से एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर 2025 की शाम पुलिस टीम जुर्म-जरायम पतासाजी पर रवाना हुई थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बैतारी चौक के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखे है। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी भुवनेश्वर मांझी पिता चितरू मांझी (उम्र 30 वर्ष, निवासी गिरसा, थाना सरायपाली) को पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक जरीकेन में 5 लीटर और दूसरी जरीकेन में 2 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, कुल 7 लीटर (7000 एमएल) देशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1400 रुपये है, बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार कर गवाहों की मौजूदगी में शराब जप्त की और आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला अजमानतीय है, जिसकी सूचना आरोपी के परिजनों को भी दे दी गई है।