रायपुर

CHHATTISGARH: अनलॉक-5 में भी लॉक रहेंगे स्कूल और कॉलेज

रायपुर। केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 के तहत 15 अक्टूबर से स्कूल और कॉलेजों को खोलने का अधिकार राज्य सरकारों को दे दिया है. लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे. सरकार की तरफ से यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी.

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए अभी राज्य में स्कूल और कॉलेज को खोलने का फैसला नहीं लिया गया है. इस संबंध में अंतिम फैसला स्कूलों और पैरेंट्स से बैठकर चर्चा करने के बाद लिया जाएगा. अगर पैरेंट्स और स्कूल प्रबंधन तैयार होंगे तभी स्कूलों को खोला जाएगा.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अभी भी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. हालांकि अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया था. फिर भी राज्य में कोई भी स्कूल और कॉलेज नहीं खुलें.

Back to top button