सरायपाली : पुराना विवाद सुलझाने की आड़ में गले मिलने के बहाने चाकू से वार, युवक गंभीर रूप से घायल

सरायपाली : गजानंद पुलिस को बताता है की वह वार्ड नं 8 झिलमिला थाना सरायपाली का निवासी है वह बताता है की वह ड्रायवरी का काम करता है
दिनांक 22/09/2025 को शाम 04 बजे वह हाट बाजार बैदपाली के पास खडा था तभी सैयद सलमान , दिनेश राजपूत के साथ अपने मोटर सायकल से उसके पास आये और सैयद सलमान अली उसे बोला कि चल तेरे-मेरे बीच में पूर्व में हुए विवाद को आपस में बैठकर निपटारा करेंगे कहकर उसको मोटर सायकल में बैठ, चल घुम कर आते है कहकर उसको अपने डिस्कवर बाईक में लेकर ग्राम बानीगिरोला की तरफ ले गये।
ग्राम बानीगिरोला के बस्ती के पास पानी गिरने लगा तो उन लोग बस्ती में खडे होकर आपस में बातचीत किये उसके बाद सैयद सलमान अली उसे बोला कि आज से तेरी मेरी दुश्मनी खतम आ गले मिलते है कहकर उसे गले लगाया और पीछे से कुछ धारदार चाकु जैसे वस्तु से उसे दाहिने कमर के पास मार दिया तब वह हडबडाया तो सैयद सलमान अली उसके ऊपर दो-तीन बार और हमला किया उसे मारता देख दिनेश राजपूत छुडाया और बीच बचाव कर उसे वापस लेकर आया।
उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 118(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।
लेकिन सवाल ये है की आखिरकार इन लोगों को चाकू तथा अन्य धारदार हथियार मिल कहा से रहा है तथा इन्हे कौन इन हथियारों की पूर्ति करवा रहा है