सरायपाली

सरायपाली : 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

सरायपाली : पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जलपुर मोड के पास सारंगढ रोड में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा है

सूचना मिलने पर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ एक व्यक्ति पुलिस को आते देख कर अपने कब्जे में रखें एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी को उठाकर लेकर दौड कर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम फिरन पटेल पिता स्व. शिवकुमार पटेल उम्र 34 वर्ष वार्ड नंबर 8 जलपुर थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग. का निवासी होना बताया ।

जिसकी तलासी लेने पर संदेही के कब्जे से एक बोरी के अंदर 04 नग प्लास्टिक पालिथीन में भरा प्रत्येक में 05-05 लीटर कुल जुमला 20 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 4000/ रूपये रखे मिला जिसे गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। उक्त शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर सीलबंद कर पुलिस के कब्जे में लिया गया ।

एवं आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Back to top button