सरायपाली

सरायपाली : कबीर आश्रम आये संत को तीन व्यक्तियों ने मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, मामला दर्ज

सरायपाली : उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर निवासी एक व्यक्ति ने FIR दर्ज कराया है कि आश्रम में उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़ित के बताये अनुसार, वह मकान नं 37 मंदिर कबीरदास ग्राम हरपुर थाना महुली जिला संतकबीरनगर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं वह मंदिर कबीरदास आश्रम ग्राम हरपुर थाना महुली जिला संतकबीरनगर उत्त्रप्रदेश आश्रम में रहते हैं ।

वह ग्राम केन्दुढार, सरायपाली स्थित कबीर आश्रम में महंत हेमदास साहब की मृत्यु (12 सितंबर 2025) को हो गयी थी जिसकी सूचना के बाद वह आश्रम पहुचे थे । जहाँ 21 सितंबर 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे आश्रम परिसर में मौजूद तीन व्यक्तियों – 1. मनीष विशाल ,2. खिलेश दस , 3. घनश्याम चौहान द्वारा उन्हें धमकाते हुए कहा गया कि तुम “यहां से भाग जाओ, नहीं तो जान से मार दिए जाओगे।”

पीड़ित ने बताया इन तीन लोगों ने उनका मोबाइल छीनकर उसमें से रिकॉर्डिंग डिलीट कर फार्मेट कर दिया। इसके बाद उपसरपंच धनेश साहू द्वारा लखनमुनि साहब को बुलाने पर भी स्थिति शांत नहीं हुई। बल्कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए सिर, कनपटी और पीठ पर हमला कर दिया। घटना को मौके पर मौजूद लोगो ने देखा और सुना है ।

उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कृत्या अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।

Back to top button