बागबाहरा

बागबाहरा में सड़क हादसा : तेज रफ्तार बल्कर ट्रक की टक्कर से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

बागबाहरा : थाना क्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे विश्वा फैमिली ढाबा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग शिवलाल मिर्धा पिता श्यामसुंदर मिर्धा, निवासी वार्ड क्रमांक 1 बागबाहरा की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बल्कर ट्रक क्रमांक CG 07 CL 8455 का चालक खरियार रोड की ओर से तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। इसी दौरान सड़क पार कर रहे शिवलाल मिर्धा ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही वे बेहोश हो गए।

सूचना मिलते ही डायल-112 मौके पर वहां पहुँची और घायल को बागबाहरा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Back to top button