पिथौरा

पिथौरा : खेल मैदान से धारदार चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

पिथौरा : मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहीद भगत सिंह खेल मैदान, पिथौरा में एक युवक अवैध रूप से गुप्तीनुमा धारदार चाकू अपने पास रखा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कमलेश चौहान पिता रामधारी चौहान, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम कौहाकुड़ा थाना पिथौरा जिला महासमुंद का होना बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक स्टील का गुप्तीनुमा धारदार चाकू (लंबाई 13.4 इंच, फल की लंबाई 7.5 इंच, चौड़ाई 0.8 इंच) और एक लोहे का म्यान (लंबाई 10.2 इंच, गोलाई 3.5 इंच) बरामद हुआ।

पुलिस ने जब वैध कागजात मांगे तो आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद मौके पर ही पंचनामा तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 0/25 कायम कर विवेचना शुरू की गई है।

Back to top button