रायपुर
शराब पीकर स्कूल जाने वाले शिक्षक अब नहीं बचेंगे: FIR और बर्खास्तगी की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों में अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। अब शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर न केवल एफआईआर दर्ज होगी, बल्कि जांच के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने साफ कहा कि –सरकार एक ओर शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है, लेकिन दूसरी ओर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मिडिया से जानकारी के अनुसार मंत्री यादव ने बताया कि प्रदेशभर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ शिक्षक नशे में स्कूल पहुंचकर पढ़ाई के बजाय मटरगस्ती करते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और उन पर गलत असर पड़ रहा है। सरकार ने अब ऐसे शिक्षकों पर नकेल कसने का फैसला लिया है। शराबखोरी और लापरवाही करने वाले शिक्षक बर्दाश्त नहीं होंगे।