ओम हॉस्पिटल सरायपाली में किडनी व मूत्र रोग विशेषज्ञ की विशेष सेवा 20 सितम्बर को

सरायपाली। ओम हॉस्पिटल सरायपाली में गुर्दा, किडनी एवं मूत्र रोग विभाग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. राजेश अग्रवाल 20 सितम्बर को उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मरीज अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि किडनी व मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक मरीज समय पर अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच व उपचार करवा सकते हैं।
मेडिकल एवं लैब की सुविधा –
24×7 एम्बुलेंस की सुविधा 24×7 आपातकालीन सेवा
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक
इंश्योरेंस से इलाज की सुविधा उपलब्ध
ओम हॉस्पिटल संपर्क करें – Ph-07725-299360, Mob-83700-08558 ‘स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाइवे, सरायपाली (छ.ग.)
हमारे अन्य ब्रांच
ओम हॉस्पिटल एच. पी. पेट्रोल पम्प के पास महादेवघाट, रायपुर (छ.ग.) संपर्क – 83700-08551
ओम हॉस्पिटल हटा ग्राउंड के सामने, जगदलपुर (बस्तर) संपर्क – 8435908123
ओम हॉस्पिटल खरोरा रोड, बहेसर (तिल्दा ) संपर्क- 7000374946, 9302734809