
रायगढ़:– लैलूंगा क्षेत्र के सुकवास में पारिवारिक कलह में शराबी बेटे की पिता ने की हत्या आरोपी गिरफ्तार लैलूंगा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुकवास में शराबी बेटे से त्रस्त होकर जगमोहन नागवंशी द्वारा धान कुटने वाले मुशर में मारकर हत्या के बाद कुआं में फेंक दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रोजाना शराब पीकर घर में पारिवारिक कलह कर परेशान करता था।
जिससे परेशान होकर गुस्से में आरोपी जगमोहन ने उसके बेटे मृतक उमेश नाग के बायें कनपट्टी में मुशर से मारा। जिससे मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी ने लाश को कुआं में डाल दिया मामले में आरोपी जगमोहन नागवंशी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया।