पिथौरा

पिथौरा: अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को मारी ठोकर एंबुलेंस चालक समेत ट्रेक्निशियन को लगी चोट

पिथौरा: गोपाल मांझी ने बताया की वह ग्राम टीमनभाड़ी थाना टिटलाग जिला बलांगीर उड़िसा का रहने वाला है वह एम्बुलेंस में ट्रेक्निशियन का कार्य करता है।

दिनांक 15.10.2022 को रात्रि 08 बजे MCL वसुंदरा अस्पताल सुंदरग उडिसा से एम्बुलेंस क्रमांक RJ14PE6519 से रायपुर रामकृष्ण अस्पताल रायपुर जा रहे थे एम्बुलेंस को मलय रंजन माकुल चला रहे थे और वह पीछे में बैठा था कि दिनांक 16.10.2022 के करीबन 02.30- 03 बजे के मध्य पिथौरा एनएच 53 रोड ओव्हर ब्रिज लहरौद पडाव के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन का चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते ओव्हर टेक करते एम्बुलेंस को ठोकर मारकर भाग गया जिससे एम्बुलेंस के सामने भाग क्षतिग्रस्त हो गया है और एक्सीडेंट से उसके सिर मस्तक एवं एम्बुलेंस चालक के बांये हाथ के कोहनी के पास चोंट लगा है

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button