जांजगीर-चांपा
ग्राम बसंतपुर का जीवनदायिनी रामसागर तालाब गंदगी से पट गया,कलेक्टर से की सफाई की मांग

सक्ती। जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बसंतपुर के रमेश यादव ने कलेक्टर से मांग की है कि निस्तारी के लिए एक मात्र रामसागर तालाब की जल्द से जल्द साफ-सफाई करवाई जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यह तालाब ही गांव का मुख्य निस्तारी स्रोत है, लेकिन वर्तमान में यह पूरी तरह गंदगीयुक्त और प्रदूषित हो चुका है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि तालाब की सफाई करवाना अति आवश्यक है, ताकि गांववासियों को राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जाए।