सांकरा:

राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का सांकरा में शुभारंभ, मोक्ष प्रधान हुए शामिल

देशराज दास सांकरा/महासमुन्द। कुडो एसोसिएशन महासमुन्द द्वारा जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ रविवार को मंडी प्रांगण सांकरा में हुआ। यह शिविर 07 से 11 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

शिविर में आत्मरक्षा के साथ-साथ नशा मुक्ति, कौशल विकास, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खेलकूद, स्वच्छता और जागरूकता रैली जैसे सामाजिक विषयों पर भी प्रशिक्षण व कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि – “सांकरा में आयोजित यह राज्य स्तरीय आत्मरक्षा शिविर युवाओं को आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देगा। साथ ही बेटी बचाओ, नशा मुक्ति और कौशल विकास जैसे संदेश समाज तक पहुँचाना वास्तव में सराहनीय कदम है। मैं आयोजन समिति और जिला प्रशासन को बधाई देता हूँ।”

शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। आयोजकों ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में विशेषज्ञ प्रशिक्षक आत्मरक्षा के आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ जीवन-उपयोगी कौशल का प्रशिक्षण देंगे।

Back to top button