सरायपाली में नई उम्मीद: न्यू भारती हॉस्पिटल में 10 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया

महासमुंद जिले के सरायपाली स्थित न्यू भारती हॉस्पिटल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बड़े शहरों तक जाने की जरूरत नहीं, बेहतर इलाज अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध है।
दिनांक 04 सितम्बर 2025 को 60 वर्षीय महिला विमला (निवासी – सारंगढ़) कई दिनों से लगातार पेट दर्द से परेशान होकर अस्पताल पहुँचीं। यहाँ मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने गहन जांच के बाद ऑपरेशन का निर्णय लिया।
गाइनकोलॉजिस्ट डॉ. रेनु वशिष्ठ, डॉ. हर्षित गौड़ा, जनरल सर्जन डॉ. मोहन राज, एनेस्थेटिस्ट डॉ. जोसेफ डेविस तथा ओ.टी. स्टाफ (राजकुमारी, ललित, प्रतिमा, उमा) की संयुक्त मेहनत से लगभग 10 किलो का विशाल ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया।
यह जटिल सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज स्वस्थ हैं। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन, विशेषकर डॉ. कुलदीप वशिष्ठ सहित पूरी टीम का हृदय से आभार जताया।
यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि सरायपाली जैसे कस्बे में भी अब आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो रहा है।