छत्तीसगढ़

बारिश में टपकता शाला भवन, भीग रहे बच्चे और बेंच-डेस्क

मालखरौदा विकासखंड के बसंतपुर शाला भवन की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि बारिश होते ही छत से पानी टपकने लगता है। इससे कक्षाओं के अंदर फर्श और बेंच-डेस्क गीले हो जाते हैं, जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

गांववासियों ने इस समस्या को गंभीर मानते हुए सरपंच और प्रधान पाठक को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते छत की मरम्मत नहीं कराई गई तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है।

लोगों ने मांग की है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग शीघ्र कार्रवाई करे और भवन की मरम्मत कराई जाए।

Back to top button