सरायपाली

सरायपाली: ताश की बाज़ी से शुरू हुआ विवाद, मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंचा मामला, दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज

सरायपाली। ग्राम कुटेला में ताश खेल को लेकर हुई कहासुनी ने शनिवार रात गंभीर रूप ले लिया। दुर्गा चौक पर बैठकी के दौरान नारायण लाल पटेल और सूर्यप्रकाश पटेल उर्फ सूरज पटेल के बीच विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।

नारायण पटेल का आरोप है कि सूर्यप्रकाश और दिनेश पटेल ने गाली-गलौच कर डंडे से हमला किया, जिससे उसे चोटें आईं। वहीं, सूर्यप्रकाश पटेल का कहना है कि नारायण ने पहले गाली दी और कॉलर पकड़कर मुक्कों से मारा।

मामला यहीं नहीं थमा। रिपोर्ट दर्ज कराने थाना जा रहे सूर्यप्रकाश और दिनेश पटेल पर रास्ते में अमित पटेल और अजीत पटेल ने हमला कर कार की तोड़फोड़ भी कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे श्रीकांत प्रधान को भी चोट पहुंची।

दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज करते हुए सूरज पटेल सूर्यप्रकाश और दिनेश पटेल पर धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत तथा नारायण लाल पटेल, अजीत पटेल और अमित पटेल पर धारा 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(4)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है।

Back to top button