बसना
बसना: खेत में बोआई करने गई महिला को उन्ही के भाइयों ने डण्डे से मारपीट कर जान से मरने की धमकी मामला दर्ज

बसना: ग्राम ठेलकोदादर निवासी हिमांद्री पटेल ने बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज की है दिनांक 29/07/2022 के सुबह 11.30 बजे मैं अपने खेत की बोआई करने गई थी, उसी समय मेरे बडे भाई निरपति पटेल और भतीजा टीकाराम और किशन पटेल खेत में आकर मेरे खेत को धान बोआई कर रहे हो कहकर टीकाराम गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया है और किशन डण्डे से मारपीट किया है और निरपति पटेल मुझे गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट किया है। मारपीट से मेरे गले में, पीट में, बांया और दाहिना घुटने में चोट आई है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294,323,506,34 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।