पिथौरा

NH-53 पर दर्दनाक हादसा: बिना संकेतक खड़े वाहन से टकराया कंटेनर, चालक की मौके पर मौत

महासमुंद/पिथौरा। नेशनल हाईवे-53 पर ग्राम टेका के पास रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बिना संकेतक खड़े वाहन से कंटेनर टकराने के बाद कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चालक मोहम्मद शादाब खान कंटेनर वाहन क्रमांक GJ 01LT 9768 चला रहा था। वह रांची से पार्सल सामान लेकर गुजरात जा रहा था। कंटेनर में हेल्पर तपसेन भी मौजूद था, जो हादसे के समय केबिन में सोया हुआ था।

17 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे ग्राम टेका के पास एनएच-53 पर सड़क किनारे एक वाहन बिना संकेतक के लापरवाहीपूर्वक खड़ा था। कंटेनर उसी वाहन से टकरा गया, जिससे कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक मोहम्मद शादाब की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर पिथौरा की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

🔹 कैसे हुआ हादसा?
कंटेनर ड्राइवर मोहम्मद शादाब खान पार्सल लेकर गुजरात जा रहा था।
ग्राम टेका के पास NH-53 किनारे एक वाहन बिना संकेतक के खड़ा था।
कंटेनर उसी से टकराया, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

Back to top button