सरायपाली

खेत में पशु छोड़ने की बात पर बवाल, किसान पर डंडे से हमला

खेत में पशु छोड़ने पर विवाद, किसान से मारपीट – मामला सरायपाली का

सरायपाली। थाना क्षेत्र के ग्राम जोगनीपाली में खेत में पशु आवारा छोड़ने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बात गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम जोगनीपाली निवासी किसान फगुलाल पटेल ने पुलिस को बताया कि 10 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे वह अपने खेत की ओर गया था। इस दौरान गांव का दिलीप भोई अपने गाय और बछिया को फगुलाल के खेत की ओर आवारा छोड़कर वापस घर जा रहा था।

किसान फगुलाल ने आपत्ति जताई और कहा कि खेत में पशु क्यों छोड़े जा रहे हैं। इस पर दिलीप भोई ने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि “गाय को तुम खुद दौड़ा कर ले आओ।” जब किसान ने इसका विरोध किया तो दिलीप गाली-गलौज पर उतर आया और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से हमला कर दिया। उसने किसान का गला भी दबाया। इस हमले में फगुलाल पटेल के सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है।

शिकायत पर सरायपाली पुलिस ने आरोपी दिलीप भोई के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button