पिथौरा

पिथौरा: अवैध सट्टा खिलाने वालो पर लगातार कार्यवाही से हड़कंप, दूसरे दिन सट्टा खिलाते 2 आरोपी पकड़ाए

पिथौरा: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिलने पर निरीक्षक शिवानंद तिवारी पिथौरा द्वारा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव को अवगत कराया गया । अधिकारियों के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी प्रेम साहु के पर्यवेक्षण में विभिन्न जगहों पर मुखबिर के बताए जगहों पर रेड कार्रवाई की गई, जहां पर अवैध तरीके से सट्टा खिलाते आरोपी ईश्वर प्रसाद साहू पिता धनीराम उर्म 45 निवासी रावनभाठा, ईश्वर साहू के पास 3 सत्ता पट्टी समेत 850 कई लिखापढ़ी व नगद 200 बरामद किया गया.

अन्य आरोपी केशव महंती पिता स्व डमरू महंती उम्र 50 निवासी पिथौरा, के पास से 2 नग सट्टा पट्टी एक हजार रुपये एवम नगदी 685 रुपये बरामद किया गया आरोपियों का यह कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पाए जाने से पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं प्रृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई में शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर भाई .सहायक उपनिरीक्षक कौशल साहू. प्रधान आरक्षक दयाशंकर भाई .मुकेश साहू आरक्षक शैलेश ठाकुर. उमेश साहू .ठाकुर राम पटेल एवं अन्य थाना पिथौरा के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

Back to top button