सरायपाली: बिजली के वायर काटने पर विवाद, देवर और ससुर ने महिला के साथ की मारपीट

सरायपाली: थाना क्षेत्र के ग्राम बैतारी में बिजली के वायर काटने और अपने घर में जोड़ने को लेकर हुए विवाद में देवर और ससुर ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता भारती यादव ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त को उसके देवर राकेश यादव ने घर में लगे बिजली के वायर को काटकर अपने घर की बिजली में जोड़ दिया।
जिससे उसके घर की बिजली सप्लाई बंद हो गई। जब भारती ने विरोध कर अलग से वायर लाने की बात कही, तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और हाथ-मुक्का से मारपीट कर गला दबाने लगे। इस घटना में भारती को सिर और गले में चोट आई।
पीड़िता के अनुसार, 12 अगस्त की सुबह भी आरोपी ससुर सुरेश यादव और देवर राकेश यादव ने गाली-गलौज कर उसे घर छोड़ने की धमकी दी।
पुलिस ने शिकायत पर राकेश यादव और सुरेश यादव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।