जनपद पंचायत चुनाव- सेवक दास दीवान ने खरीदा नामांकन पत्र, विकास को दी प्राथमिकता

देशराज दास बसना –जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 से सेवक दास दीवान ने अपना नामांकन पत्र खरीदा। क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और जनता के साथ गहरा जुड़ाव उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। सेवक दास दीवान की छवि साफ-सुथरी और विकास-उन्मुख एक समाज सेवी की है। क्षेत्र आम लोगों से सलाह मशविरा कर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।जिसके चलते क्षेत्र की जनता उनके प्रति विश्वास व्यक्त कर रही है।
नामांकन पत्र खरीदने के बाद मीडिया से बात करते हुए सेवक दास दीवान ने कहा, “यह चुनाव मेरे लिए सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास और समाज सेवा व जनकल्याण का अवसर है। मेरी प्राथमिकता हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करना और विकास कार्यों को नई गति देना है।”
जनता में क्षेत्र के विकास को लेकर बढ़ी उम्मीदें
उनके नामांकन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। लोगों का मानना है कि सेवक दास दीवान के नेतृत्व में क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा और विकास कार्यों में तीव्रता से तेजी आयेगी। क्षेत्र की जनता के अनुरूप कार्य होगा।