पिथौरा

पिथौरा: शराब के नशे में दामाद ने साले के सिर पर शीशी मारी, सास ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

पिथौरा। रानीसागर पारा पिथौरा में रक्षा बंधन के दिन शराब पीने के दौरान कम-ज्यादा होने की बात पर दामाद ने अपने साले पर शीशी से वार कर दिया। इस घटना में घायल के सिर में चोट आई है।

रानीसागर पारा निवासी मखियारिन पटेल ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 5 बजे उसके घर में छोटा दामाद भोगसिंह पटेल और बेटा कृष्णा पटेल आंगन में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान शराब कम-ज्यादा होने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में भोगसिंह ने अश्लील गाली-गलौज करते हुए शराब की शीशी से कृष्णा पटेल के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भोगसिंह पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS एवं 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button