रायपुर
महतारी वंदन योजना की 18वीं किश्त हितग्राहियों के खातों में जमा,छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्वाकांक्षी “महतारी वंदन योजना” के तहत राज्य की महिलाओं को मिलने वाली 18वीं मासिक किश्त शुक्रवार को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में जमा कर दी गई है।
राज्य सरकार की इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे वे अपने परिवार की छोटी-बड़ी ज़रूरतों को पूरा कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इस किश्त से राज्यभर की लाखों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। यह योजना प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है, और यह योजना उसी का एक सशक्त उदाहरण है।