रायपुर

रायपुर रेंज के विभिन्न जिलों में आरक्षक (GD) भर्ती प्रक्रिया: पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी, 15 अगस्त तक व्यापमं में कराना होगा पंजीयन

रायपुर। वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिला पुलिस बल आरक्षक (GD) संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। रायपुर रेंज अंतर्गत बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, रेल आरक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी चंदखुरी एवं एसएएफ पुलिस मुख्यालय रायपुर में पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।

यह सूची शारीरिक मापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। रोल नंबरवार सूची को छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, जिसे अभ्यर्थी वहां जाकर देख सकते हैं।

अब इन पात्र अभ्यर्थियों को आगामी लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि तक व्यापमं की वेबसाइट पर पंजीयन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस विभाग ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन अवश्य कराएं, जिससे वे चयन प्रक्रिया के अगले चरण में भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

Back to top button
error: Content is protected !!