रायपुर
CG : पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय ने प्री बीएड एवं डीएलएड की अनंतिम मेरिट सूची जारी की

रायपुर: पंडित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ द्वारा प्री बीएड एवं डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा की अनंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मेरिट स्थिति देख सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने छात्रों को सूचित किया है कि यदि उन्हें मेरिट सूची में किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति हो, तो वे 2 अगस्त 2025 तक दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात अंतिम मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी, जिसके आधार पर प्रवेश की अगली प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
अनंतिम मेरिट लिस्टदेखे – PDF