बसना

बसना: मोटर सायकल से 2 लाख 10 हजार का अवैध गांजा परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार

मोटरसाइकल एवं 30 किलोग्राम अवैध गांजा कीमती- 2 लाख 10 हजार रुपये

बसना: पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह(IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।

अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पदुमपुर तरफ से एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG13AN9002 मे एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गाजा परिवहन कर रहा है कि सूचना पर नाकाबंदी किया गया तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 30 किलोग्राम मादक पदार्थ गाजा 15 बरामद हुआ जिसे पूछताछ पर अपना नाम सिद्धार्थ भाई पिता भगत भाई उम्र 26 वर्ष निवासी तिलकामाल थाना तूसूर जिला बलांगीर उड़ीसा का होना बताया

समस्त कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पाये जाने से थाना बसना में अपराध क्रमांक 411/23 धारा 20(B) NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद धर्मेंद्र सिंह(IPS) के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के कुशल मार्गदर्शन में और एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक शिवानंद तिवारी सायबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान . ASI अखिल साहू प्रधान आरक्षक सन्तोष यादव आरक्षक नरेश बरिहा .छत्रपाल की सराहनीय भूमिका रही

Back to top button
error: Content is protected !!