आर्थिक राशिफल 20 अक्टूबर 2021: इन राशियों को धन की हो सकती है हानि, जानें सभी राशियों का राशिफल

राशिफल: पंचांग के अनुसार 20 अक्टूबर 2021, बुधवार को आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेगा. धन और व्यापार आदि के मामले में बुधवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का आर्थिक राशिफल.
मेष राशिफल अक्षर से शुरू नाम: चू, चे, चो, ला, ली, लू , ले, लो, आ- धन की हानि हो सकती है. बुधवार के दिन धन के मामले में जोखिम उठाने से बचें. कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ सकती है. मित्रों का सहयोग धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक होगा.
वृषभ राशिफल अक्षर से शुरू नाम: इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे ,वो– ऊर्जा और उत्साह की कमी महसूस नहीं होगी. दूसरों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. लेकिन धन के मामले में बड़े वादे करने से बचें. योजना बनाकर कार्य करने से धन लाभ की स्थिति बन सकती है.
मिथुन राशिफल अक्षर से शुरू नाम: का, की, कु, घ, डः, छ, के, को, हा– भूमि, भवन आदि में धन के निवेश की योजना बना सकते हैं. धन के निवेश के लिए अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. बाधा आने पर जीवन साथी की सलाह काम आ सकती है.
कर्क राशिफल अक्षर से शुरू नाम: ही, हे, हु, हो, डा, डी, डू, डे, डो– धन की हानि हो सकती है. बिना योजना और सलाह के धन से जुड़े कार्यों को करने से बचें. बुधवार का दिन धन के मामले में उतार चढ़ाव भरा रहेगा. कुछ मामलों में धैर्य बनाकर रखें.
सिंह राशिफल अक्षर से शुरू नाम: मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे- बाजार की स्थिति आकर्षित कर सकती है. पूंजी का बड़ा निवेश सोच समझ कर ही करें, नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है. क्रोध से बचें और सहयोगियों से विनम्रता भाव बनाए रखें.
कन्या राशिफल अक्षर से शुरू नाम: टो, पा, पी, पू, ष, णः, ठ, पे, पो– धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. नए संपर्क बनेंगे और प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होगा.
तुला राशिफल अक्षर से शुरू नाम: रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते– दिल और दिमाग का संतुलन बनाना होगा. बुधवार का दिन धन के मामले में विशेष है. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. योजना बनाकर किए कार्यों में सफलता मिल सकती है.
वृश्चिक राशिफल अक्षर से शुरू नाम: तो, ना, नी, नु, ने, नो, या, यी, यू- गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें. हानि के साथ अपयश की प्राप्ति हो सकती है. परिश्रम करें, बुधवार के दिन मिलने वाले अवसरों को लाभ में बदलने का प्रयास करें.
धनु राशिफल अक्षर से शुरू नाम: ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे- धन की बचत करें. धन का व्यय मानसिक परेशानी का कारण बन सकता है. काम की अधिकता रहेगी. कर्ज लेने की स्थिति से बचें.
मकर राशिफल अक्षर से शुरू नाम: भो, जा, खी, खू, खे, खो, गा, गी– बुधवार के दिन धन से जुडें कामों में सफलता मिल सकती है, लेकिन परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. कार्य कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है. इस बात को आज समझना होगा.
कुंभ राशिफल अक्षर से शुरू नाम: गू, गे, गो, सो, सी, सू, से, दा- धन से जुड़े मामलों में बुधवार को सफलता मिल सकती है. प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें. धन से जुड़ी योजनाओं को साझा करते समय सतर्कता बरतें. नहीं तो कार्यों में बाधा आ सकती है.
मीन राशिफल अक्षर से शुरू नाम: दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, ची– धन का व्यय परेशान कर सकता है. अनावश्यक खर्चों पर काबू पाने में मुश्किल आ सकती है. धैर्य बनाए रखें. दूसरों को आज प्रभावित करने में सफल रहेंगे. अचानक धन लाभ की स्थिति भी बन सकती है.