बसना

श्री श्याम परिवार बसना एवं सरायपाली के तत्वाधान में 3 नवंबर को बसना से सरायपाली के अर्जुंदा स्थित श्री श्याम मंदिर भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी

सरायपाली/बसना। श्री श्याम परिवार बसना एवं सरायपाली के तत्वाधान में 3 नवंबर को बसना से सरायपाली के अर्जुंदा स्थित श्री श्याम मंदिर उनके लिए भव्य निशान यात्रा निकाली जा रही है जिसमें बसना एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों से श्री श्याम परिवार बसना एवं सराईपाली के सदस्यों ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बाबा श्याम की इस विशाल निशान यात्रा में सम्मिलित होकर निशान यात्रा का आनंद उठाएं बता देगी

पिछले वर्ष श्री श्याम परिवार बसना के तत्वाधान में बसना से लेकर सराईपाली के अर्जुंदा धाम तक की विशाल निशान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें बसना के साथ ही सराईपाली,सिंघनपुर,सोहेला,पदमपुर, पाइकमाल, झारबंद,भंवरपुर,भगत देवरी, सांकरा, पिथौरा, पिरदा आदि स्थानों से आए हुए श्याम प्रेमियों द्वारा उक्त निशान यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं भक्तिमय माहौल के साथ निशान चढ़ाया था।

इसके साथ ही 3 नवंबर की संध्या 7:00 बजे बसना के राम जानकी मंदिर में विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है जिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा बाबा श्याम को रिझाने हेतु भक्ति मैं भजनों के बाद उक्त निशान यात्रा प्रारंभ करने की बात श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा बताई गई है

जिसमें परितोष मीनिंग धनबाद से, तथा चैतन्य दधीचि दिल्ली से, शिल्पी कौशिक मुरादाबाद एवं रोहित शर्मा कोलकाता से बाबा श्याम का गुणगान करने पधार रहे हैं जो 4 नवंबर को रात्रि 8:00 बजे भी सराईपाली के अर्जुंदा मंदिर में भी हाजिरी लगाकर वक्त गणों को श्याम भजन कर गुणगान करेंगे।उक्त कार्यक्रम में बाबा का भव्य श्रृंगार एवं अलौकिक दरबार तथा सवामानी छप्पन भोग तथा भजन के पश्चात् रात्री 02बजे विशाल निशान यात्रा के साथ ही सराईपाली स्थित अर्जुंदा मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी।

Back to top button