ग्राम पंचायत जगत में निर्विरोध बनाए गए उप सरपंच – फूलचंद पटेल

देशराज दास बसना: महासमुंद जिले बसना ब्लाक ग्राम पंचायत जगत में नवनिर्वाचित पंच फूलचंद पटेल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच जीते हुए हैं पंचायत के सभी पंचों ने मिलकर भाई चारे के नाते के साथ एक शिक्षित ग्राम के विकास कार्यों के लिए सभी ने मिलकर निर्विरोध उप सरपंच पद पर फूलचंद पटेल को बनाए।
एवं नवनिर्वाचित सरपंच राजाराम साहू एवं पंचायत के सभी नवनिर्वाचित पंचों ने मिलकर बधाई दी एवं सभी ने मिलकर जुलकर ग्राम पंचायत जगत के विकास कार्यों के हमेशा तत्पर रहेंगे
फूलचंद पटेल ने सभी पंचायत के नवनियुक्त पंचगण एवं संरपच उपसरपंच सभी ने शपथ ग्रहण कर आगे ग्राम पंचायत की बैठक में ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का अजेडा होगा।
फूलचंद पटेल का जाने राजनीतिक सफर: फूलचंद पटेल बहुत ही सक्रिय जनप्रतिनिधि हैं, सन 2005, फूलचंद पटेल उप सरपंच रहे, सन 2011,उपाध्यक्ष कृषि साख सहकारी समिति सिंघनपुर,सन 2015, श्रीमती देवकुमारी फूलचंद पटेल, सभापति जनपद पंचायत बसना,सन 2020 , श्रीमती देवकुमारी फूलचंद पटेल जी, सभापति जनपद पंचायत बसना वर्तमान में फूलचंद पटेल, उप सरपंच ग्राम पंचायत जगत के है.