सरायपाली : शिक्षक भर्ती में डी.एड.बी.एड.अंतिम वर्ष के अभ्यर्थियों को पात्र करने की मांग को लेकर विधायक किस्मत लाल नन्द को सौंपा ज्ञापन

सरायपाली: आगामी 10,000 शिक्षक भर्ती में डी.एड., बी.एड. अंतिम वर्ष ( 2022-2023 ) में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को पात्र करने की मांग को लेकर डी.एड., बी.एड. अंतिम वर्ष के छात्रों ने सरायपाली विधायक किस्मत लाल नन्द को ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया है की 9 मार्च 2019 को 14,500 शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ था, जिसकी परीक्षा जुलाई-अगस्त 2019 में आयोजित की गयी एवं इसका रिजल्ट नवंबर 2019 में जारी किया गया था
. इस प्रकार नोटिफिकेशन से रिजल्ट आने तक 8 महीने से ज्यादा समय लगा था. भर्ती परीक्षा से पहले जनवरी 2019 में CGTET परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस प्रकार 2019 के शिक्षक भर्ती में डीएड. बीएड. अंतिम वर्ष (2018-2019 ) के अभ्यर्थी पात्र हो गये थे, क्योंकि 2019 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने तक डीएड. बीएड. अंतिम वर्ष ( 2018-2019 ) के अभ्यर्थियों का डीएड. बीएड. जुलाई 2019 में पूर्ण हो गया था और उन्हें CGTET 2019 उत्तीर्ण करने का अवसर भी मिला था.
इस बार भी CGTET 2022 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डीएड /बीएड अंतिम वर्ष वाले CGTET के लिए पात्र है. उन्होंने डीएड/बीएड अंतिम वर्ष ( 2022-2023 ) वालों को भी शिक्षक भर्ती के लिए पात्र करने का निवेदन किया है.
उन्होंने आगे अपने ज्ञापन में बताया है कि 22-07-2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 10,000 शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई है, ऐसे में डीएड. बीएड. अंतिम वर्ष ( 2022-2023 ) में अध्ययनरत अभ्यर्थियों में चिंता एवं संशय बना हुआ है कि वे आगामी शिक्षक भर्ती में पात्र हो पायेंगे कि नहीं. चूंकि भर्ती प्रकिया पूर्ण होने में विलम्ब हो जाता है, तब तक डीएड. बीएड. अंतिम वर्ष ( 2022-2023 ) में अध्ययनरत अभ्यर्थियों का अध्यापन भी जून 2023 तक पूर्ण हो जाए रहेगा और उन्हें दो-तीन महीनों के अंतर के कारण बेरोजगारी का पीड़ा कई वर्षों तक सहना पड़ेगा.
इस दौरान ओमप्रकाश शबर, शुशील साहू, अभिषेक राणा, पूर्णानंद चौहान, मेनका, भुवनेश्वर अजगर, मोहरशाय, गजानंद, अंजली, दीपांजलि, अंकिता, नीलम, प्रकाश पटेल सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे.