राशिफल

दैनिक राशिफल 11 अप्रैल: अपने ही राशि में सूर्य का प्रवेश मेष वृषभ और तुला राशि वालों के जीवन में काफी कुछ बदल जाएगा 12 रशिया होगी प्रभावित जानिए आज का अपना राशिफल:पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य

मेष- संतान की सेहत का ध्‍यान रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ- घर में कलह की आशंका है लेकिन भौतिक सुख-सुविधा में वृद्ध‍ि भी संभव है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। प्रेम का साथ होगा। ताम्रपात्र दान करें, अच्‍छा होगा।

मिथुन- रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम का साथ होगा। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से कुछ नया आयाम मिल सकता है। मां काली की अराधना करते रहें। अच्‍छा होगा।

कर्क- वाणी अनियंत्रित न करें। अभी निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम साथ देगा। व्‍यवसायिक तरक्‍की करेंगे। संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

तुला- अत्‍यधिक खर्च से बचें। सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। नई स्‍फूर्ति के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। प्रेम और संतान का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। व्‍यवसायिक नई ऊंचाई की ओर आप जा रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- मन परेशान रहेगा। खिन्‍नता बनी रहेगी। खर्च से परेशानी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम तू-तू, मैं-मैं के हवाले होगा। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से ठीक चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला- रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। बुजुर्गों का साथ होगा। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- भाग्‍य साथ देगा। जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ मिलेगा। सूर्यदेव को जल देना अच्‍छा होगा।

धनु- स्थिति अच्‍छी है। पहले से अच्‍छे चल रहे हैं। जोखिम से निकलते जा रहे हैं। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। अपनों का साथ होगा। प्रेम, व्‍यापार, संतान की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। तांबे की कोई वस्‍तु अपने पास रखें।

मकर-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान का भरपूर साथ मिलेगा। व्‍यवसायिक सफलता की ओर आप जा रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। एक सुखद मुलाकात संभव है। व्‍यापार सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन- प्रेम में दूरी रहेगी। ऐसा लगेगा कि संतान आज्ञा का पालन नहीं कर रही है। बाकी व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!