रायपुर

मंदिर हसौद के पास भीषण हादसा,मौके पर ही 7 लोगों की दर्दनाक मौत पढ़िये पूरी खबर

रायपुर 05 सितम्बर।राजधानी रायपुर के करीब भीषण सड़क हादसा की खबर आ रही है। हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है  की मंदिर हसौद थानांतर्गत छेड़ीखेड़ी के पास स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सामने आज तड़के 3:30 बजे ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी की बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस में सवार लोगों में से 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

और कई मजदूर घायल हो गए,जिनमे से ज्यादातर मजदूरों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की बस ओड़िशा के गंजाम जिले से 70 मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही थी। तभी रायपुर के समीप ये हादसा हो गया। फ़िलहाल पुलिस फ़रार ट्रक चालक की खोजबीन कर रही है।

Back to top button