सरायपाली

सरायपाली: अग्रवाल समाज सरायपाली द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन

सरायपाली: अग्रवाल समाज सरायपाली द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर दिनांक 28.12.2022 दिन बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला सरायपाली में रखा गया । उक्त शिविर त्रिलोचन नेत्रालय संबलपुर के सहयोग से किया गया । उक्त जांच शिविर में 251 लोगो ने पंजीयन करवाया ।

जिसमे से 125 मरीज मोतियाबिंद के मिले। जांच के उपरांत 71 मरीज मोतियाबिंद के आपरेशन के लिये ऊयुक्त पाए गए। जिन्हें बस के मध्यम से निःशुल्क आपरेशन हेतु संबलपुर ले जाया गया। शिविर के उपरांत अग्रवाल सभा के अद्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने डॉक्टर एवम स्टाफ का सम्मान स्मृति चिन्ह एवम शॉल श्रीफल द्वारा किया गया। अग्रवाल सभा के सचिव गुँजन अग्रवाल ने त्रिलोचन नेत्रालय एवम उनके सम्पूर्ण स्टाफ का एवम विशेष रूप से सहयोग हेतु अग्रवाल नवयुवक संघ, नवीन अग्रवाल (दीपक टैक्सटाइल्स) माँ संतोषी सेवा समिति एवम जिन्होंने ने भी प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया उनका आभार प्रकट किया।उक्त जानकारी समाज के सचिव गुँजन अग्रवाल ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!