बसना: रायपुर की ओर से आ रही डाल्फीन बस बिटांगीपाली के पास पलटी मामला दर्ज

बसना: हबीब खान ने बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की दिनांक 01.08.2022 के करीब 11..00 बजे बसना अपने घर से बडेटेमरी पारिवारिक रिस्तेदारी में इफतयार मे जा रहा था तभी कि एनएच 53 बिटांगीपाली रेस्ट एरिया में बाथरूम के लिए रूका था तो देखा कि रायपुर की ओर से आ रही डाल्फीन बस क्रं0 OD 05 AM 7165 लहराते हुए रोड के उत्तर दिशा के रेस्ट रूम की ओर तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चालक द्वारा बस को नियंत्रण नहीं करने से बस रोड किनारे पलट गयी हबीब खान ने देखा की तत्काल चालक बस से निकल कर भाग गया । बस में बैठे बस कंडक्टर सुनील विश्वाल , सेकन्ड ड्रायवर सैयद अली एवं अन्य 5-6 लोगो को चोंटे आई है । बस चालक के द्वारा अपने बस को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से एक्सीडेंट हुआ है । मामले की शिकायत पर पुलिस ने के अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।