सरायपाली

ओम हॉस्पिटल, सरायपाली ने दी नई जीवन,आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज हुआ मुफ्त

सरायपाली: ओम हॉस्पिटल में एक गंभीर सिर की चोट और कम जीसीएस (ग्लासगो कोमा स्केल) वाले मरीज संत कुमार साहू उम्र 47 वर्ष ग्राम डुडुमचुआ का लंबे समय तक इलाज कर उसे पूरी तरह से स्वस्थ कर घर भेजा गया। अस्पताल ने इस मरीज का इलाज पूरी तरह से आयुष्मान भारत योजना के तहत किया और किसी प्रकार का निजी बिल नहीं लिया।

मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था और डॉक्टरों की टीम ने उसे बचाने के लिए दिन-रात मेहनत की। लंबे इलाज और देखभाल के बाद, मरीज को अब स्थिर हालत में अस्पताल से छुट्टी दी गई।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह सफलता आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संभव हुई, जिसने इस परिवार पर वित्तीय बोझ नहीं पड़ने दिया। मरीज के परिजनों ने ओम हॉस्पिटल और आयुष्मान भारत योजना का आभार व्यक्त किया।

इस उदाहरण ने साबित किया है कि आयुष्मान भारत योजना जरूरतमंद मरीजों के लिए एक वरदान है और ओएम हॉस्पिटल जैसे संस्थान इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!