महासमुंद

महासमुंद जिले के बसना के दो कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

महासमुंद/बसना 29 अगस्त. जिले मे कोरोना बढ़ते ही क्रम में है आपको बतादे आज महासमुंद जिले के बसना विकासखंड में आज 02 कोरोना मरीज मिले है बसना बीएमओ जेपी प्रधान ने बताया की दोनों कोरोना संक्रमित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बसना के कर्मचारी है.दोनों को पति पत्नी बताया जा रहा है.

आपको को बतादे कल 28.08.2020 शुक्रवार को महासमुंद जिले में कोरोना के कुल 49 संक्रमित मरीज पाए गए है इसकी पुष्टि भी हो गई है मिले 49 कोरोना मरीज के विवरण इस प्रकार से है महासमुंद शहर से 07 ग्रामीण से 05 से सरायपाली ग्रामीण से 03 शहर से 04 बागबाहरा ग्रामीण से 05 शहर से 06 बसना ग्रामीण से 03 शहर से 04 इसके अलावा पिथौरा से ग्रामीण से 01 व् शहर से 10 मरीज पाए गए है.इस तरह से आज जिले में कुल 49 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है.

Back to top button