महासमुंद
महासमुंद: मोटर सायकल सवार को कार ने मारी ठोकर हालत गंभीर

महासमुंद: भानू राम माण्डले ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह गुरूघासीदास वार्ड नं0 21 महासमुंद का निवासी है दिनांक 03.10.2022 के 18.00 बजे मैं अपने मो0सा0 क्रमांक CG 06 U 0125 में नोहर घृतलहरे के साथ ग्राम बेमचा से वापस अपने घर आ रहा था
मो0सा0 को नोहर चला रहा था वह पीछे बैठा था शारदा मंदिर महासमुंद के पास पहुंचे थे कि उसी समय महासमुंद टाउन तरफ से आकर इको वाहन क्र0 CG 06 GW 8785 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार पूर्वक चलाकर उसके मो0सा0 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया ठोकर मारने से वह और नोहर मोटर सायकल सहित जमीन पर गिर गये जिससे उसके सिर में चोट आकर खून बहने लगा
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत पंजीबद्ध कर लिया है