सरायपाली

सरायपाली: नेशनल हाईवे छुईपाली टोल नाका के पास दर्दनाक सड़क हादसा में 3 युवक की मौत,परिजनों का प्रदर्शन अब भी जारी

महासमुंद जिले सराईपाली बसना में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. नेशनल हाईवे पर छुईपाली टोल नाका के पास तीन बाइक सवार युवकों को तेज रफतार पिकअप वाहन ने कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर बसना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक बसना थाना अंतर्गत गांव के रहने वाले थे. तीनों एक ही बाईक पर सवार थे और पिकअप वाहन को ओवर टेक कर आगे निकल रहे थे. इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार तीनों युवक इसकी चपेट में आ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

तीन युवकों की मौत मामले में परिजनों का प्रदर्शन, नेशनल हाईवे छुईपाली टोल प्लाजा के पास सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, नेशनल हाईवे 53 छुइपाली टोल प्लाजा के पास किया चक्का जाम किये है

कल देर रात तीन बाइक सवार युवक को तेजरफतार पिकअप वाहन ने कुचला था, मौके पर तीनों की मौत हुई थी, मृतकों के परिजनों को मुआवजा व न्याय की मांग को लेकर अंचलवासी कर रहे प्रदर्शन मृतकों में से 2 गिधली गांव के निवासी 1 बानीपाली गांव का निवासी, बसना पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

Back to top button
error: Content is protected !!