पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर के तीन नए विषयों की स्वीकृति

विकास राठी धमतरी।छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020 -21 से बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में स्नातकोत्तर स्तर पर तीन नवीन विषय प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति प्रदान हुई है सत्र 2020-21 से महाविद्यालय में एमएससी वनस्पति शास्त्र, एमए अंग्रेजी तथा एम ए समाजशास्त्र की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी प्रत्यय कक्षा हेतु 20- 20 सीट की स्वीकृति प्रदान की गई है। नवीन स्नातकोत्तर विषयों की स्वीकृति से अंचल के छात्र छात्राओं को लाभ होगा। महाविद्यालय प्रशासन ने इस हेतु शासन एवं जनभागीदारी समिति का आभार व्यक्त किया है।
इसी तरह धमतरी जिले में शास नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में एम ए राजनीति शास्त्र व पीजीडीसीए कंप्यूटर एप्लिकेशन, सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में एमएससी वनस्पति शास्त्र, शास नवीन महाविद्यालय मगरलोड में एमएससी समाजशास्त्र के विषय प्रारंभ हुए है।