छत्तीसगढ़

17 लाख की नशीली दवा के साथ दो गिरफ्तार, बिहार के आकर लॉज में छिपा था आरोपी

अंबिकापुर. सिटी कोतवाली पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलग अलग जगहों से धरदबोचा। उनके पास से कुल 17 लाख की नशीली दवा बरामद की है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि बिहार से आये व्यक्ति शहर समेत आसपास के जिलों में नशीली दवाइयों का व्यापार करता है, जो अंबिकापुर के किसी लॉज में रुका हुआ है। सुचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबध्द तरीके से लॉज में दबिश दी। छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लॉज के एक कमरे से शिवशंकर बरनवाल नाम के व्यक्ति को धरदबोचा। इसके पास से 14 लाख का अवैध सामान बरामद हुआ है।

वहीं इसके अलावा पुलिस ने शहर के एक घर में छापामार की कार्रवाई कर लगभग तीन लाख रुपये की नशीली दवा के साथ मोहम्मद हुसैद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शहर के एक लॉज और एक घर में दबिश देकर नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!