छत्तीसगढ़

स्वतन्त्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल हुआ सम्पन्न, कलेक्टर ने दिए निर्देश

विकास राठी 13 अगस्त धमतरी। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के आगमन के बाद ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्र गान होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा और अंत में जिले से सम्मानित होने वाले कोरोना वॉरियर्स के नामों की सूची पढ़ी जाएगी।

इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा। शहर के डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के अंतिम अभ्यास में कलेक्टर श्री जेपी मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया।

इस दौरान उन्होंने समारोह स्थल में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख समारोह स्थल में एहतियात के तौर पर कुछ मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी करने कहा है। जिलाधीश महोदय ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी से निभाने को कहा है। इस अवसर पर मुख्य पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी गण मौजूद थे

Back to top button
error: Content is protected !!