बसना

बसना: हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में निकाली बसना में भव्य कलश यात्रा

देशराज दास बसना: में संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब। सर्वप्रथम आयोजित भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए।

भक्तिभाव से माथे पर कलश लेकर बसना की सैकड़ों माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ढोल, मृदंग, कीर्तन धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया।

कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों माताओं बहनों द्वारा संपूर्ण विधि-विधान के साथ स्थानीय वार्ड क्र.06 कबीर नगर आश्रम से संकल्पित कलश में जल लेकर बसना भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में कलश स्थापित किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से संगीत सलूजा,सोनू श्रीवास्तव,छैलु अग्रवाल सुनील अग्रवाल,जन्मजय साव अभय घिरितलहरे,ऋषि केशन दास,निर्मल दास,आशीष सलूजा,देशराज दास के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Back to top button