बसना

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया शस्त्र पूजन

रक्षित केंद्र महासमुंद में प्रति वर्ष की भांति परंपरा अनुसार किया गया शस्त्र पूजन, पुलिस अधीक्षकसमेत जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना चौकी प्रभारी पूजन में हुए शामिल

पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के द्वारा आज जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ रक्षित केंद्र महासमुंद में परंपरा अनुसार शस्त्र पूजन किया गया प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार दशहरा के दिन जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र में शस्त्र का पूजन किया जाता है.

प्रातः 10:00 बजे रक्षित केंद्र में विधिवत मां दुर्गा की पूजा आराधना एवं हवन उपरांत शस्त्रों का पूजन किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित आए सभी अधिकारियों को उनके परिवारों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी.

बसना थाना प्रभारी विनोद नेताम के द्वारा भी विजयादशमी के अवसर पर शस्त्रों की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई जिसमे पूरी पुलिस टीम उपस्थित रहे.

उक्त पूजन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव समेत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा रक्षित निरीक्षक केंद्र के प्रभारी उपस्थित रहे पूजन कार्यक्रम व्यवस्था रक्षित निरीक्षक नीतीश नायर द्वारा उक्त आयोजन की तैयारियां की गई.

Back to top button
error: Content is protected !!