रायगढ़

प्रेमी- प्रेमिका को मिलते सूने मकान में भाभी ने देखा, परिवार वालों ने युवती को लगाई फटका पढ़े पढ़े पूरी खबर

कोरबा। पाली थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी उरांव मोहल्ला एवं सलिहा भांठा से प्रेम प्रसंग के मामले मे दोहरे आत्महत्या कांड सामने आ रही है। सूनेपन का फायदा उठाकर प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था।जहां दोनो मिल रहे थे। कि भाभी ने उन्हें देख लिया।प्रेमी युवक तो डरकर मौके से भाग गया। किंतु अपनी बेटी के इस कृत्य के लिए परिजनों ने जमकर फटकार लगाई और इस आत्मग्लानि और डांट से क्षुब्ध बेटी ने घर पर ही मौत का फन्दा तैयार कर अपनी जान दे दी.

घटना के कुछ घण्टे बाद जब यह खबर उसके प्रेमी को पता चली तो उसे अपनी प्रेमिका की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने भी गांव के पास ही एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।जहां एक ही दिन दो-दो आत्महत्या से मृतकों के परिजन सकते में हैं।

वही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार पोंड़ी के उरांवपारा मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध बिलासपुर जिले के सीपत थाना अंतर्गत आने वाले मोहरा गाँव के युवक उमेश कुमार (23) से हो गया था।प्रेमी युवक को जब प्रेमिका की अपने से दूर रहना बर्दाश्त नही हुई तो वह अपने प्रेमिका के गांव के समीप ग्राम सलिहाभांठा अपने दीदी- जीजा के घर आकर रहने लगा।

इस बीच मृतक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव उरांवपारा मोहल्ला आया था।जहां दोनो को प्रेमिका की भाभी ने देख लिया।इस बीच प्रेमी तो मौके से भाग गया। लेकिन परिजनों ने युवती को जमकर फटकार लगाई।और घरवालो की यही फटकार उसे इतना नागवार गुजरा की रविवार की दोपहर उसने घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

कुछ देर बाद प्रेमिका की मौत की खबर जब प्रेमी उमेश के पास पहुचा तो अपनी प्रेमिका की मौत का गम उससे सहा नही गया। और उसने भी कुछ घण्टे बाद मौत की राह चुन ली तथा गांव से चंद दूरी पर एक पेड़ से लटककर प्रेमी ने भी अपनी जान दे दी।घटना की सूचना पाली पुलिस को दी गई जहां पुलिस दोनों के शव को पीएम के लिए भेजकर उनके परिजनों से पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कि आखिर मामला क्या था।

Back to top button