Uncategorized

MAHASAMUND:ग्रामीणों ने बचाई जान,कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को छोड़ा तालाब किनारे,पढ़े पूरी खबर

महासमुन्द। जहाँ लोग बच्चे के लिए तड़प रहे है.कई मंदिरो जाकर मन्नत मांग रहे है एक बच्चे के लिए लेकिन ऐसे भी लोग है अपने ही बच्चे को लोग कूड़े कचरे में फेक दे रहे है.कल महासमुंद जिले के तेंदुकोना थाना क्षेत्र के ग्राम भीखपाली में रात्रि 10 बजे तालाब किनारे एक नवजात बच्ची को किसी कलयुगी माँ ने ममता को कलंकित करते हुए बच्ची को छोड़ दिया था।

लेकिन कहावत है ना जाको रखे साइयां मार सके ना कोय, ग्रामीणों ने रात में ही नवजात को देख लिया और तत्काल तेंदुकोन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नवजात को 112 की मदद से बागबाहरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहाँ चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया। बाहरहाल चिकित्सक बच्ची का इलाज कर रहे हैं। तेंदुकोना पुलिस अज्ञात कलयुगी माँ की तलाश में जुटी हुई है।

Back to top button