महासमुंद

महासमुंद: 26 को सर्व आदिवासी ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों का होगा मनोनयन

महासमुंद. सर्व आदिवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री सोहन पोटाई के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष भीखम ठाकुर एवं जिलासचिव एस पी ध्रुव ने महासमुंद जिले विभिन्न ब्लाक सरायपाली,बसना,बागबाहरा,पिथौरा में ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत करने हेतू अधिसूचना जारी की गई जिसमें 26 तारिख रविवार को अपने अपने ब्लाक स्तरों पर बैठक कर पदाधिकारी मनोनयन व चयन करनी है ।

ये भी पढ़े-कल दिनांक 24 सितंबर को पथरी एवम मूत्र संबंधित रोगों की जांच एवम ऑपरेशन के लिए डॉ. तुषार दानी ऑपरेशन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं

अधिसूचना जारी करते हुए प्रत्येक ब्लाक स्तरों पर प्रर्यवेक्षक जारी की गई है। महासमुंद ब्लाक में श्री माधव मांझी,भुवनेश्वर ध्रुव, दीनदयाल ध्रुव, सुरेन्द्र कुमार एवं बागबाहरा ब्लाक से सुशीला ठाकुर, रेवती ठाकुर, तुलसी दीवान, तुलाराम नेताम, व पिथौरा ब्लाक से धरमसिंह ,बलराम ध्रुव, पुरन संवर ,डिम्पल ध्रुव तथा बसना ब्लाक से कृष्ण कुमार ध्रुव, हेमसागर बरिहा ,मंशीर ध्रुव एवं सरायपाली ब्लाक से शुभसिंह जगत ,कौशल खेरवार, देव कुमार सिदार इन सभी नये ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी मनोनयन व चयन हेतू पर्यवेक्षक के रूप चयनित की गई है ।

Back to top button