
महासमुंद/पिथौरा। क्षेत्र में खाद्य पदार्थ एवं अवैध गुटका की कालाबाजारी नहीं थम रही है जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई उल्लेखनीय तंबाकू प्रतिबंधित होने के बावजूद क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा है, मुनाफाखोरी और कालाबाजारी के चक्कर में खाद्य पदार्थों के दाम कई गुना तक बढ़ चुके हैं कुछ लोगो के द्वारा सामानों को गोदामों में रखकर इसकी किल्लत बताते हुए ऊंचे दामों में विक्रय किया जा रहा है जिसकी शिकायत महासमुंद जिला कलेक्टर से की गई है।
विदित हो लॉकडाउन से पूर्व ही महासमुंद जिले के कलेक्टर ने सभी सामानों को उसके वास्तविक कीमत में बेचने का आदेश दिया था साथ ही संबंधित विभाग द्वारा निगरानी करने की आदेश दिया गया था किंतु विभागीय निरंकुशता के चलते कालाबाजारी जोरो पर है वही आदेश के उलट आस-पास के क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा मूल्य से अधिक कीमत पर समान बेचा जा रहा है.
दिहाड़ी मजदूरों के लिए रोजाना उपयोग होने वाली चीज अब खरीद पाना भी उनकी पहुंच से दूर हो गया है।कुछ थोक व्यपारियो द्वारा समान की कीमत बढ़ा कर सीधे गरीबो के जेब मे डाका डालने में लगे है, यही नही नगर पिथौरा में एक व्यपारियो के ग्रुप को मंच के माध्यम से ज्यादा कीमत पर समान नही बेचने की अपील की गयी। वही ग्रामीण क्षेत्रो में अब भी दुकानो पर समान उपलब्ध है।
काउंटर से माल विक्रय करने की अनुमति नही है यदि कोई व्यपारी बेचते पाया गया तो सील की कार्यवाही की जाएगी, ओव्हर कीमत की शिकायतों पर जरूर कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए फ़ूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए है.
राकेश कुमार गोलछा अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा।