सरायपाली

सरायपाली में मनाया गया अनोखा छतीसगढ़ स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल एसडी एमएस नम्रता जैन

सरायपाली: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर गुड मॉर्निंग सरायपाली कार्यक्रम रखा गया जिसका नेतृत्व हेमराज साहू व केदारनाथ दिवान द्वारा कराया गया जिसमे स्थानीय नागरिको के साथ साथ बालक बलिकाओ को सेल्फ डिफेंस ट्रेंनिंग कराया गया ।

इस कार्यक्रम में सरायपाली एस डी एम एस सुश्री नम्रता जैन,सरायपाली बी ई ओ श्री एफ ए नंद,उमा नायक कुमार आदित्य वशुदेव पटेल सतीश पेकरा ऋषि साहू यशवंत तथा कराते सहयोगी आकाश साहू व खेल समस्त पी टी आई गण उपस्थित थे । जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद द्वारा खेल एवं युवा महासचिव संसाई उपेंद्र प्रधान के आदेशानुसार कल्याण विभाग ,जनपद पंचायत, एवं समस्त जिला प्रशासन के दिशा निर्देश से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।। सभी का आभार एवं छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी.

 

 

Back to top button